scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थब्रिटेन के नियामक ने एस्ट्राजेनेका टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की

ब्रिटेन के नियामक ने एस्ट्राजेनेका टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की

एस्ट्राजेनेका के टीके से संबंधित चिंताओं के कारण कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने बुजुर्गों को मना किया है कि वे यह टीका न लगवाएं. WHO ने देशों से इस टीके का इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया है.

Text Size:

लंदन:  ब्रिटेन के औषधि नियामक ने कहा है कि उसने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके से संबंधित खून के थक्के जमने के 30 मामलों की पहचान की है लेकिन जोर दिया है कि किसी खतरे की तुलना में टीके के फायदे अधिक हैं.

औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल नियामक एजेंसी ने कहा कि इस तरह से खून के थक्के जमने से संबंधित खतरा ‘बहुत कम है’ और लोगों को यह टीका लगवाना जारी रखना चाहिए.

एजेंसी ने कहा कि ये मामले 24 मार्च तक के हैं जिस दौरान टीके की 1.81 करोड़ खुराकें लगाई गई हैं और उसे फाइजर-बायोएनटेक के टीके के संबंध में इस तरह की रिपोर्ट नहीं मिली हैं.

एस्ट्राजेनेका के टीके से संबंधित चिंताओं के कारण कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड जैसे कुछ देशों ने बुजुर्गों को मना किया है कि वे यह टीका न लगवाएं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने देशों से इस टीके का इस्तेमाल जारी रखने का आग्रह किया है.


यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,129 नए मामले, 714 लोगों की मौत


 

share & View comments