नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 940 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गई. वहीं एक दिन में 75,829 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गये वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई. इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,09,966 है. देश में फिलहाल 9,37,625 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है. कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गई है.
देश में सात अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे. इसके बाद यह आंकड़ा 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से पार हो गया. वहीं 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार हो गया.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर तक 7,89,92,534 नमूनों की जांच हुई है जबकि शनिवार को 11,42,131 नमूनों की जांच हुई.
देश में संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 940 लोगों की मौत हुई. इनमें से महाराष्ट्र में 278, कर्नाटक में 100, तमिलनाडु में 65, पश्चिम बंगाल में 62, पंजाब में 61, उत्तर प्रदेश में 60, आंध्र प्रदेश में 41 और दिल्ली में 34 लोगों की मौत हुई.
देश में अब तक संक्रमण से कुल 1,01,782 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 37,758, तमिलनाडु में 9,718, कर्नाटक में 9,219, उत्तर प्रदेश में 5,977, आंध्र प्रदेश में 5,941, दिल्ली में 5,472, पश्चिम बंगाल में 5,132, पंजाब में 3,562, गुजरात में 3,487 लोगों की मौत हुई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक मरने वालों में से 70 फीसदी लोग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है. राज्यवार आंकड़े मिलान और पुष्टि का विषय हैं.’