नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 81.84 लाख हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों और कोविड-19 से होने वाली मौत की संख्या में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में लगभग 30 प्रतिशत की कमी देखी गई और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 74.91 लाख पर पहुंच गई.
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 46,963 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 470 और मरीजों की मौत हो गई.
इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,84,082 हो गई और मृतकों की संख्या 1,22,111 पर पहुंच गई.
अक्टूबर के पहले सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
अक्टूबर के महीने में देश में संक्रमण के कुल 18,71,498 नए मामले सामने आए जो कि पिछले महीने सामने आए 26,21,418 मामलों से कम हैं.
देश में तक सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या का यह लगभग 22.87 प्रतिशत है.
य़ह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ी संख्या में अप्रामाणिक जांच है कोविड-19 के मामलों में इजाफे की वजह : विशेषज्ञ
पिछले महीने महामारी से 23,433 लोगों की जान चली गई थी जो कि कोविड-19 से अब तक हुई कुल 1,22,111 मौत का लगभग 19.19 प्रतिशत है.
अब तक कोविड-19 के कुल 74,91,513 मरीज ठीक हो चुके हैं जिसके बाद ठीक होने की दर 91.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से होने वाली मौत की दर 1.49 प्रतिशत है.
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन छह लाख से कम रही.
आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 5,70,458 मरीज उपचाराधीन हैं और यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 6.97 प्रतिशत है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 10,91,239 नमूनों की जांच की गई तथा 31 अक्टूबर तक कुल 10,98,87,303 नमूनों की जांच हो चुकी है.
पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के जिन 470 मरीजों की मौत हुई उनमें से 74 महाराष्ट्र, 63 छत्तीसगढ़, 57 पश्चिम बंगाल, 41 दिल्ली और 31 तमिलनाडु के थे.
यह भी पढ़ें:स्पेन के एक अस्पताल में 80% COVID मरीजों में विटामिन डी की कमी मिली : अध्ययन