scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थनहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, पिछले 24 घंटे में COVID से 733 लोगों की गई जान

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, पिछले 24 घंटे में COVID से 733 लोगों की गई जान

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 733 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई. देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


यह भी पढ़े: दिल्ली के छठे सीरो सर्वे में 90% से ज्यादा लोगों में मिली एंटीबॉडी, Covid की दूसरी लहर जैसी आफत से बचाएगी


हिमाचल में 261, जम्मू-कश्मीर में 70 और महाराष्ट्र के ठाणे में 188 नए मामले

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 188 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,65,118 हो गई है तथा पांच और मरीजों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,491 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है.

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,902 हो गए और मृतक संख्या 3,282 है.

जबकि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 70 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,31,865 हो गयी, इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,431 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र से छह, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए. श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 49 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि कुपवाड़ा जिले में चार नए मामले सामने आए.

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 838 हो गयी है, जबकि अब तक 3,26,596 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 261 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,23,406 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,725 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इस दौरान कांगड़ा और शिमला जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई.

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 48 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2,17,693 हो गयी है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,972 हो गयी है.


यह भी पढ़े: WHO ने कोवैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मांगा ‘और डिटेल’, बैठक 3 नवंबर को


 

share & View comments