scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थ'कोवैक्स' अभियान के तहत स्वीडन करेगा भारत की मदद, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की भेजेगा 10 लाख डोज़

‘कोवैक्स’ अभियान के तहत स्वीडन करेगा भारत की मदद, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की भेजेगा 10 लाख डोज़

अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने स्वीडन के प्रसारक एसवीटी पर सोमवार को भारत को 10 लाख टीके दान करने के संबंध में घोषणा की.

Text Size:

स्टाकहोमः स्वीडन ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स’ अभियान के तहत भारत को एस्ट्राजेनेका टीके की 10 लाख खुराक दान देने की योजना बनाई है. इस अभियान के अंतर्गत देशों को कोरोना वायरस के टीके उपलब्ध कराए जाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री पेर ओल्सन फ्रिड ने स्वीडन के प्रसारक एसवीटी पर सोमवार को भारत को 10 लाख टीके दान करने के संबंध में घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि महामारी के चलते दुनिया में लोग मर रहे हैं, गरीबी फैल रही है और बच्चे अभी भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. हमें दुनिया भर में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव कदम उठाना चाहिए.’

स्वीडन के टीका समन्वयक रिचर्ड बर्गस्ट्रॉम ने कहा कि स्वीडन के पास आवश्यकता से अधिक टीके उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा, ‘यह केवल 10 लाख है. हमारे पास 40 से 50 लाख अतिरिक्त एस्ट्राजेनेका टीके हैं, जिन्हें हम बाद में साझा कर सकते हैं.’

बता दें कि फाइजर कंपनी के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने भी सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए उसे जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि फाइजर अमेरिका, यूरोप और एशिया में स्थित केंद्रों से सात करोड़ डॉलर की दवाएं भारत भेज रही है.

वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की 11 करोड़ डोज़ की आपूर्ति के लिए सरकाकर ने सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 1732.5 करोड़ रुपये की पूरी राशि अग्रिम दे दी है.


यह भी पढ़ेंः फाइजर ने भारत में अपने कोविड टीके को जल्द मंजूरी की मांग की, 7 करोड़ डॉलर की दवायें कर रहा दान


 

share & View comments