scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमहेल्थसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हुए, खुद को आइसोलेट किया

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना संक्रमित हुए, खुद को आइसोलेट किया

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें.

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.

अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आयी है. मैं संक्रमित हो गया हूं. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.’

उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है.’


यह भी पढ़ें: टीकाकरण में 3 दिन में 35% गिरावट, लेकिन महाराष्ट्र ने कहा-अभियान को बढ़ाने के लिए नहीं है पर्याप्त स्टॉक


 

share & View comments