नई दिल्लीः एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश माता-पिता चाहते हैं कि स्थानीय अधिकारी केवल तभी स्कूल बंद करें जब उनके जिले में या उनके आसपास के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन से संक्रमण के कई मामले पाए जाएं.
कोविड-19 के नए स्वरूप और इसके मामलों में तेज वृद्धि को लेकर उपजी चिंताओं के बीच यह सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 10 हजार से अधिक अभिभावकों ने जवाब दिये. सर्वेक्षण में देश के 332 से अधिक जिलों के लोग शामिल हुए, जिनमें 61 प्रतिशत पुरुष और 39 प्रतिशत महिलाएं थीं.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘लोकल सर्कल्स’ द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार, ‘अधिकांश माता-पिता ने अपने जिले में या आस-पास के जिलों (25 किलोमीटर के दायरे में) में ओमीक्रॉन के कई मामले होने पर स्कूलों को बंद करने की बात कही. जबकि 12 प्रतिशत ने कहा कि अगर उनके जिले या आस पास के जिलों में ओमीक्रॉन का एक भी मामला है, तो स्कूल बंद कर दिये जाने चाहिये.’
पैंतालिस (45) प्रतिशत उत्तरदाता टियर-1 जिलों से, 31 प्रतिशत टियर-2 जिलों से और 24 प्रतिशत टियर-3, टियर-4 और ग्रामीण जिलों से थे.
सर्वेक्षण में कहा गया है, ‘अधिकांश कक्षाओं में सीमित बाहरी वायुसंचार व वायु शोधक तक पहुंच नहीं होने और ओमीक्रॉन की संक्रमण क्षमता उच्च होने के कारण कई माता-पिता को इस बात की चिंता है कि एक बार उनके जिले में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार होने के बाद यह स्कूली बच्चों के बीच बहुत तेजी से फैल जाएगा.’
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मिले चार नए मरीज़, राज्य में मामलों की कुल संख्या हुई 32