scorecardresearch
Friday, 29 November, 2024
होमहेल्थथम रही है कोविड संक्रमण की रफ्तार, ढाई महीने बाद आए सबसे कम 60,471 नए मामले

थम रही है कोविड संक्रमण की रफ्तार, ढाई महीने बाद आए सबसे कम 60,471 नए मामले

देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 2726 है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 60,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई . देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 2726 है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार, देश में 2,726 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,77,031 हो गई. उपचाराधीन मामले भी कम होकर 9,13,378 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 59,780 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब 95.64 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,13,75,984 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,51,358 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत है. पिछले आठ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.39 प्रतिशत हो गई है.

share & View comments