scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थछठे दिन भी तीन लाख से नीचे रहे देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले, 4,194 और लोगों की मौत

छठे दिन भी तीन लाख से नीचे रहे देश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले, 4,194 और लोगों की मौत

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रहे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं.

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े को पार गए थे. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

मंत्रालय ने बताया कि इस महामारी से अब तक 2,95,525 लोग जान गंवा चुके हैं जिनमें सबसे अधिक 86,618 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद 24,207 की कर्नाटक, 22,831 की दिल्ली, 19,598 की तमिलनाडु, 18,760 की उत्तर प्रदेश, 14,054 की पश्चिम बंगाल, 12,888 की पंजाब और 12,391 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.


यह भी पढ़ें: फोन की इजाजत नहीं, बंगाल में सरकारी अस्पतालों के बाहर कोई जानकारी पाना परिजनों के लिए एक अंतहीन इंतजार है


 

share & View comments