scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थमुंबई में कोविड संक्रमण के मामले घटे लेकिन नए सैंपल में 95% मिला ओमीक्रॉन वैरिएंट

मुंबई में कोविड संक्रमण के मामले घटे लेकिन नए सैंपल में 95% मिला ओमीक्रॉन वैरिएंट

संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बावजूद बीएमसी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में एकत्र किये गए नमूनों में से लगभग 95 प्रतिशत नमूनों में कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी.

कोरोना के ओमीक्रॉन स्वरूप के कारण दिसंबर 2021 के अंत में देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई थी और अब इसका असर महाराष्ट्र की राजधानी में कम हो रहा है.

संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बावजूद बीएमसी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

मुंबई में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 192 नये मामले सामने आए थे जो 13 दिसंबर 2021 के बाद सामने आए दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है.

बीएमसी ने जीनोम अनुक्रमण के नौंवे दौर के नतीजों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुल 190 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, जिसमें से (94.74 प्रतिशत) 180 नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है. शेष नमूनों में कोरोना के डेल्टा और अन्य स्वरूपों की पुष्टि हुई है.

इससे पहले दिसंबर के अंत में 280 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था, जिसमें से 248 नमूनों में कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है.

बीएमसी ने कहा कि 190 रोगियों में से 74 रोगी (39 प्रतिशत) 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग के थे, इसके बाद 41 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 41 रोगी (22 प्रतिशत). इसके अलावा 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के 36 (19 प्रतिशत) थे. जबकि 81 से 100 वर्ष के आयु वर्ग में 22 रोगी (12 प्रतिशत), और 0 से 18 आयु वर्ग के 17 रोगी (9 प्रतिशत) थे.

भाषा रवि कांत यश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: विदेश से आने वालों को नहीं रहना होगा 7 दिन के लिए क्वारेंटाइन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स


share & View comments