scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थMP सरकार ने दी मंज़ूरी, इंदौर में 5 हज़ार पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन

MP सरकार ने दी मंज़ूरी, इंदौर में 5 हज़ार पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी लगेगी कोविड वैक्सीन

इंदौर में करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थी रहते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बसे हैं.

Text Size:

इंदौरः जिला प्रशासन ने इंदौर में रह रहे करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थियों को भी कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है. स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि सिंधी हिन्दू समुदाय के पाकिस्तानी शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से हाल ही में मांग की थी कि महामारी से बचाव के लिए उन्हें भी टीका लगाया जाए. उन्होंने बताया, ‘प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद यह मांग मान ली गई है. पाकिस्तानी शरणार्थी शहर के टीकाकरण केंद्रों पर पहचान पत्र के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर कोविड-19 रोधी टीका लगवा सकेंगे.’

जड़िया ने एक अनुमान के हवाले से बताया कि इंदौर में करीब 5,000 पाकिस्तानी शरणार्थी रहते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग शहर के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बसे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम मानवता के आधार पर सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीका लगा रहे हैं. पिछले महीने हमने किसी काम से इंदौर आए नीदरलैंड के एक नागरिक को भी टीका लगाया था.’

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में महामारी के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 1,370 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक 13.53 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इनमें शामिल 2.35 लाख लोगों को इस टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.


यह भी पढ़ेंः कोविड की संभावित तीसरी लहर का बच्चों पर गंभीर असर होने के प्रमाण नहीं: रिपोर्ट


 

share & View comments