नई दिल्ली : देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है और यह इस समय 15.99 प्रतिशत है.
नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.
भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई.
महाराष्ट्र में सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 58,924 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28,211 और दिल्ली में 23,686 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में अभी 20,31,977 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,02,648 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.
देश के कुल उपचाराधीन मामलों के 62.07 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में 1,54,761 लोग ठीक हुए और इसी के साथ देश में स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और यह इस समय 1.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 1,761 लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई.
उसने बताया कि संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 82.74 प्रतिशत लोगों की मौत 10 राज्यों में हुई है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में इस अवधि में 351 और इसके बाद दिल्ली में 240 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 13 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.
सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1,74,69,932 सत्रों में अब तक कुल 12,71,29,113 खुराकें लगाई जा चुकी हैं.
देश में 91,70,717 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को पहली खुराक और 57,67,657 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं. इसके अलावा देश में अग्रिम मोर्चे के 1,14,32,732 कर्मियों को पहली और 56,86,608 कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.
देश में 60 साल से अधिक आयु के 4,66,82,963 और 47,04,601 लोगों को टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 45 साल से 60 साल तक की आयु के 4,23,72,769 और 13,11,066 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लग चुकी है.
देश में अब तक दी गई टीके की कुल खुराकों में से 59.33 खुराक आठ राज्यों में दी गई हैं.
टीकाकरण मुहिम के 94वें दिन (19 अप्रैल को) टीकों की 32,76,555 लाख खुराक दी गईं. देश में इस अवधि में 45,856 सत्रों में 22,87,419 लाभार्थियों को पहली और 9,89,136 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई गई.