scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमहेल्थदिल्ली में पहली बार कोरोनावायरस के 5,000 से अधिक मामले सामने आए

दिल्ली में पहली बार कोरोनावायरस के 5,000 से अधिक मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,70,014 पहुंच गया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोनावायरस के एक दिन में पहली बार 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को संक्रमण के 5,673 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,70,014 पहुंच गया.

इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,396 हो गई.

सोमवार को 60,571 नमूनों की जांच के बाद 5,673 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 29,378 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन का किया वादा


 

share & View comments