scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमहेल्थदेश में पिछले 24 घंटे में Covid के 3 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले आए, 2,771 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में Covid के 3 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले आए, 2,771 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं. जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

हालांकि मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम है. 29,847 मामले कम आए हैं.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हो गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख व सीएमओ समेत 50 अधिकारी संक्रमित

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है.

जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे.

share & View comments