scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमहेल्थपूर्वोत्तर समेत बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा और मुंबई को भेजे गए 14 लाख से अधिक टीके

पूर्वोत्तर समेत बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा और मुंबई को भेजे गए 14 लाख से अधिक टीके

पुणे से टीकों की खेप अलग-अलग राज्यों को लगातार रवाना हो रही है. अलग-अलग राज्यों के सेंटरों पर इसे भेजे जाने का सिलसिला जारी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: पुणे से राज्यों को वैक्सीन पहुंचने लगी है. पूर्वोत्तर समेत अलग-अलग शहरों और राज्यों को अब तक 14 लाख से अधिक वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है और बाकी जगहों पर भेजने का सिलिसिला जारी है.

बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 10 लाख टीके की पहली खेप कोलकाता हवाईअड्डे पहुंची

कोविड-19 टीके की करीब 10 लाख खुराक की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची इसमें से 6.89 लाख खुराक बंगाल के लिए हैं और बाकी पड़ोसी राज्यों के लिए है राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी

टीके 58 डब्बों में रखे थे और यह खेप शहर के हवाईअड्डे पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर पहुंची अधिकारी ने बताया कि इस खेप को दो वाहनों में हवाई अड्डे से बागबाजार के राज्य संचालित केंद्रीय परिवार कल्याण केंद्र और अन्य को हेस्टिंग्स के सरकारी चिकित्सा भंडार केंद्र में ले जाया गया

उन्होंने कहा कि 6.89 लाख टीके की शिशियों को रखने के लिए बागबाजार भंडार में पांच कूलर और चार फ्रीजर लगाए गए हैं वहीं बाकी तीन लाख टीकों को केंद्रीय डिपो से देश के पूर्वोत्तर हिस्सों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भेजा जाएगा

छत्तीसगढ़ को पहली खेप में मिलेंगे कोविशील्ड के 3.23 लाख टीके

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के तीन लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराए जाएंगे

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के टीकाकरण के लिए टीकों की पहली खेप जल्द पहुंचने वाली है स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल के अनुसार राज्य के सभी जिलों में टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की व्यवस्था की है राज्य में 13 जनवरी तक टीका पहुंचने की संभावना है

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास किया जा चुका है छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर विमानतल से राज्य वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वेन की व्यवस्था की है इसमें टीकों को अनुकूल तापमान दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस तक रखा जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि राज्य वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वेन के माध्यम से सभी जिलों में टीके भेजे जाएंगे इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चैन प्वाइंट्स बनाए गए हैं राज्य में टीकों के सुरक्षित भंडारण और परिवहन के लिए अभी 630 क्रियाशील कोल्ड चेन प्वाइंट और 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चैन स्पेस उपलब्ध है इनके साथ ही 81 अतिरिक्त कोल्ड चैन प्वाइंट भी स्थापित किए गए हैं वैक्सीन के परिवहन के लिए 1311 कोल्ड-बॉक्स उपलब्ध हैं वहीं सीरिंज और अन्य सामग्रियों के भंडारण के लिए राज्य में 360 ड्राई-स्टोरेज भी बनाए गए हैं

मुंबई को कोविशील्ड टीकों की 1.39 लाख से अधिक खुराक मिलीं: बीएमसी

मुंबई को पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से कोविड-19 से बचाव के टीके कोविशील्ड की 1.39 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में यह जानकारी दी.

बीएमसी ने एक बयान में कहा कि खुराकों की पहली खेप 16 जनवरी को शुरू होने वाली टीकाकरण मुहिम के लिए शहर भर में चिह्नित केंद्रों में पहुंचाई जाएगी.

बीएमसी ने बताया कि उसे सीरम इंस्टीट्यूट से सुबह करीब साढ़े पांच बजे टीकों की 1,39,500 खुराक मिलीं.

बीएमसी ने कहा, ‘टीकों की खुराक परेल में स्थित एफ-साउथ वार्ड कार्यालय में रखी जा रही हैं.’

बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मुंबई के करीब 1.30 लाख स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा था कि मुंबई में 72 टीकाकरण केंद्र हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कारोना वायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,796 हो गई है और मृतक संख्या 11,202 हो गई है।

मुंबई हवाईअड्डे से कोविड-19 के टीके का परिवहन शुरू, गोवा भेजे गए 2,400 टीके

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोएयर का विमान बुधवार को गोवा पहुंचा.

गोएयर के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एयरलाइन का गोवा के अलावा दिन में लखनऊ, कोच्चि और चंडीगढ़ भी टीके पहुंचाने का कार्यक्रम है.

उन्होंने बताया कि कोविशील्ड के 2,400 टीके लेकर विमान ने सुबह 5.20 बजे उड़ान भरी और 6.30 बजे विमान गोवा पहुंचा.

गौरतलब है कि 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है और उसके लिए देश के विभिन्न शहरों में टीके की खुराक भेजी जा रही है.

कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रितानी-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है और पुणे की फार्मा कंपनी ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने इसका उत्पादन किया है.

गोएयर ने कहा कि वह कुल 69,600 टीके विभिन्न स्थानों पर पहुंचाएगी.

share & View comments