scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमहेल्थपहले दिन 1.65 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, सफल रहा टीकाकरण अभियान: स्वास्थ्य मंत्रालय

पहले दिन 1.65 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन, सफल रहा टीकाकरण अभियान: स्वास्थ्य मंत्रालय

जिन 11 राज्यों और केंद्रशासित में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके लगाये गये वे असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में शनिवार को 3,351 सत्र स्थलों पर 1.65 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया और अब तक टीका लगाये जाने के बाद किसी को अस्पताल में भर्ती किये जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है. सरकार ने यह बात कोरोनावायरस के खिलाफ भारत के व्यापक टीकाकरण अभियान के पहले दिन कही.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पहले दिन कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया.

उन्होंने कहा, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कुल 3,351 सत्र आयोजित किये गये जहां 1,65,714 लोगों को टीका लगाया गया.’

अगनानी ने कहा कि टीकाकरण सत्रों को आयोजित करने में 16,755 कर्मी शामिल थे.

जिन 11 राज्यों और केंद्रशासित में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों टीके लगाये गये वे असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.


यह भी पढ़ें: सेना के करीब 3,500 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को पहले दिन दिया गया कोविड वैक्सीन


 

share & View comments