scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमहेल्थमहाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाया गया, नए नियम 2 अप्रैल से होंगे लागू

महाराष्ट्र में सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाया गया, नए नियम 2 अप्रैल से होंगे लागू

उद्धव ठाकरे सरकार ने एपिडेमिक डिसीस एक्ट और आपदा प्रबंधन कानून को हटाने का फैसला किया जो कि महामारी के कारण दो साल से लागू था.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में गुरुवार को राज्य में सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया है.

कैबिनेट ने सर्वसम्मति से फेस मास्क को भी ऑप्शनल करने का फैसला लिया है. नए नियम 2 अप्रैल से प्रभावी होंगे.

उद्धव ठाकरे सरकार ने एपिडेमिक डिसीस एक्ट और आपदा प्रबंधन कानून को हटाने का फैसला किया जो कि महामारी के कारण दो साल से लागू था.

महाराष्ट्र के हाउसिंग मंत्री जितेंद्र अवहाद ने ट्वीट कर कहा कि गुड़ी पड़वा, रमजान और बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती अब लोग बिना प्रतिबंधों के मना सकते हैं.

अब राज्य भर के सिनेमा हॉल्स, शॉपिंग कांप्लेक्स, रेस्तरां, बार, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से भी सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: मीराबाई के पद, टैगोर और किशोर के गीत- रिटायर हो रहे राज्यसभा सदस्यों के संगीतमय विदाई की तैयारी


 

share & View comments