scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थपिछले 24 घंटे में आए इस साल के सबसे अधिक 47 हजार कोविड-19 के नए मामले, मौतों की संख्या भी बढ़ी

पिछले 24 घंटे में आए इस साल के सबसे अधिक 47 हजार कोविड-19 के नए मामले, मौतों की संख्या भी बढ़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में इस साल के सबसे अधिक कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,16,46,081 हो गए हैं.

वहीं, 212 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 3,34,646 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

जबकि देश में करीब 4,50,65 998 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

72 दिनों बाद 212 मौतें

आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे.

आंकड़ों के अनुसार, देश में 72 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक 212 लोगों की वायरस से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,11,51,468 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है. हालांकि देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब वह 95.75 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मार्च तक 23,44,45,774 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 8,80,655 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी.

महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़े मामले

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ठाणे जिले में कोरोनावायरस के 2,195 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,444 हो गई है.

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए.

उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के कारण पांच और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,382 हो गई. ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.23 प्रतिशत है.

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,66,557 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है. जिले में अभी 15,505 लोगों का वायरस संबंधी इलाज चल रहा है.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 47,546 मामले सामने आए हैं तथा 1,209 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है.

देश की राजधानी में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई.  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी.

बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,618 है. संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन एक प्रतिशत से अधिक रही है.

इसमें बताया गया है कि संक्रमण के 823 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,984 पर पहुंच गई. वहीं 6.32 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

76 देशों को भेजी गई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को कहा कि कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं जबकि देश में लोगों को अब तक साढ़े चार करोड़ खुराक लगायी गयी हैं.

हर्षवर्द्धन ने टीकाकरण अभियान को ‘जनांदोलन’ बनाने का भी आह्वान किया.

उन्होंने यहां सीएसआईआर-इमटेक में संवाददताओं से कहा, ‘इस देश में लोगों को आज सुबह तक कोविड-19 की करीब साढ़े चार करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. छह करोड़ से अधिक खुराक 76 देशों को भेजी गयी हैं.’


यह भी पढ़ें: कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के 2 महीने बाद तक रक्तदान नहीं कर सकते: NBTC


 

share & View comments