scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थकेजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख कहा- टीकाकरण केंद्रों, कोविड वैक्सीन देने के लिए नियमों में छूट दें

केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिख कहा- टीकाकरण केंद्रों, कोविड वैक्सीन देने के लिए नियमों में छूट दें

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्रों को खोलने के लिए नियमों में छूट देने और टीका देने के लिए उम्र सीमा को भी खत्म करने की मांग की.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए नियमों में छूट देने का आग्रह किया और कहा कि अगर जरूरी मंजूरी मिल जाए तो तीन महीने के भीतर सभी लोगों का टीकाकरण हो सकता है.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अपने पत्र में लिखा है, ‘देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि से नयी चिंता और चुनौती पैदा हो गयी है. हमें तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना होगा.’

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्रों को खोलने के लिए नियमों में छूट देने और टीका देने के लिए उम्र सीमा को भी खत्म करने की मांग की.

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर नए केंद्र खोलने के लिए नियमों को सरल बनाया गया और हर किसी को टीकाकरण की अनुमति दी जाती है तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी लोगों का टीकाकरण कर सकती है.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अक्षय कुमार हुए अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर बोले- ‘मैं ठीक हूं’


 

share & View comments