scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमहेल्थकर्नाटक सरकार ने तय की निजी अस्पताल और लैब में CT-स्कैन, एक्स-रे की अधिकतम कीमत

कर्नाटक सरकार ने तय की निजी अस्पताल और लैब में CT-स्कैन, एक्स-रे की अधिकतम कीमत

सरकार ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों और ज्यादा कीमतें वसूलने वाले अस्पतालों एवं लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में सीटी-स्कैन और डिजिटल एक्स-रे के शुल्क की अधिकतम सीमा क्रमश: 1500 रुपये और 250 रुपये तय करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर.के ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 का पता लगाने के लिए सीटी-स्कैन और एक्स-रे लगातार आवश्यक होते जा रहे हैं. सुधाकर ने कहा, ‘हमें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अस्पताल एवं लैब बहुत ज्यादा कीमतें वसूल कर लोगों का शोषण कर रहे हैं. ‘साथ ही कहा कि सरकार का निर्णय इस पर रोक लगाने के लिए ही है.’

मंत्री ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों और ज्यादा कीमतें वसूलने वाले अस्पतालों एवं लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल मुफ्त में सीटी-स्कैन और एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने लोगों से यहां सेवाओं का लाभ लेने की अपील की.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछल 24 घंटों में देश में 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं और 3,915 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोनावायरस के कुल 2,14,91,598 मामले हो गए हैं. देश में कोरोना से अब तक 2,34,083 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ेंः भारत में कोविड के एक दिन में 4.14 लाख से अधिक नए मामले आए, 3915 मरीजों की मौत


 

share & View comments