scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थकोविड: भारत की R वैल्यू गिरकर 0.94 पहुंची, चेन्नई-पुणे में संक्रमण दर बढ़ी

कोविड: भारत की R वैल्यू गिरकर 0.94 पहुंची, चेन्नई-पुणे में संक्रमण दर बढ़ी

सिर्फ दो बड़े राज्यों में R 1 से ऊपर है. मिजोरम का 1.11 और जम्मू कश्मीर का 1.17 R है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड के लिए भारत की प्रभावी प्रजनन संख्या या R जो बताता है कि संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. वो इस हफ्ते घटकर 0.94 हो गई है जो पिछले सप्ताह 0.98 था.

R उन लोगों की औसत संख्या के बारे में बताता है जिन्हें कोविड संक्रमित शख्स से पॉजिटिव होने की संभावना हो. महामारी खत्म होने के लिए R की वैल्यू 1 से कम होनी चाहिए.

R value for India
ग्राफिक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट

महामारी की शुरुआत से ही R पर नज़र रख रहीं चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस की रिसर्चर सीताभरा सिन्हा ने दिप्रिंट को बताया कि ‘वर्तमान में सक्रिय मामलों में टॉप 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सिर्फ मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में R एक से बहुत ज्यादा है.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हालांकि, शहरों में स्थिति खराब बनी हुई है.’

पिछले दो हफ्तों में मिजोरम और जम्मू-कश्मीर ने अपने R वैल्यू में गिरावट देखी है. मिजोरम के लिए R पिछले हफ्ते की तुलना में इस सप्ताह 1.14 से 1.11 पर आ गया. वहीं, इस हफ्ते जम्मू और कश्मीर के लिए यह 1.23 से घटकर 1.17 हो गया.

जहां पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल का R 1.02 था वो इस सप्ताह गिरकर लगभग 1 रह गया है.

एक और राज्य तेलंगाना जिसका पिछले सप्ताह R 1 से ऊपर था वो भी इस हफ्ते 1.07 से लुढ़ककर 0.96 पर आ गया.


यह भी पढ़ें: स्टडी में खुलासा, लक्षण वाले कोविड रोगियों के लिए कोवैक्सीन सिर्फ 50 फीसदी ही प्रभावी


R value for states
ग्राफिक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट

महाराष्ट्र और केरल के लिए R 1 से नीचे था इनकी वैल्यू में और गिरावट देखने को मिली है. महाराष्ट्र के लिए R इस हफ्ते 0.99 से घटकर 0.86 हो गया जबकि केरल की वैल्यू पिछले हफ्ते 0.96 से गिरकर 0.92 हो गई.

ज्यादातर दूसरे राज्यों में R का 1 से नीचे गिर रहा है.

R value for cities
ग्राफिक: रमनदीप कौर | दिप्रिंट

बड़े शहर

बेंगलुरु और दिल्ली को छोड़कर सभी बड़े शहरों में R 1 से ऊपर है.

चेन्नई में R पिछले हफ्ते 1.05 था जो बढ़कर इस हफ्ते 1.06 हो गया है. वहीं, पुणे का R भी पिछले हफ्ते 1.09 से बढ़कर इस हफ्ते 1.13 हो गया.

कोलकाता और मुंबई में R 1.02 पर स्थिर बना हुआ है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: नहीं सुधरे तो मार्च तक यूरोप में कोविड से होगी और 7 लाख लोगों की मौत, WHO ने दी चेतावनी


 

share & View comments