नई दिल्ली: देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों से ज्यादा कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में 3,89,76,122 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.13 करोड़ से अधिक हो गई.
India reports over 2.09 lakh fresh COVID-19 cases, 959 fatalities
Read @ANI Story | https://t.co/V3xa1kiL3Z#COVID19 pic.twitter.com/z2MjAzbqaQ
— ANI Digital (@ani_digital) January 31, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन किये गए आकंड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 959 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है.
मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही.
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,13,02,440 हो गई है.
इस बीच, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 166.03 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: ओमीक्रॉन की लहर के बाद महामारी की तरह नहीं लौटेगा कोविड-19, लैंसेट की रिपोर्ट में दावा