scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए, 690 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए, 690 लोगों की हुई मौत

देश में कुल 69,48,497 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर अब 89.53 प्रतिशत तक हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामले लगातार पांचवें दिन 60,000 से नीचे रहे. 24 घंटे के अंतराल में 54,366 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को बढ़कर 77,61,312 हो गए. साथ ही देश में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 69 लाख के पार हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 54,366 नए मामले सामने आए, जबकि 690 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,17,306 हो गई.

कोरोनावायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7 लाख से नीचे है.

देश में कोविड-19 के 6,95,509 इलाजरत मरीज हैं, जो कुल मामलों का 8.96 प्रतिशत है.

देश में कुल 69,48,497 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर अब 89.53 प्रतिशत तक हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार हो गई थी.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, बृहस्पतिवार को 14,42,722 नमूनों की जांच होने के साथ 22 अक्टूबर तक कुल 10,01,13,085 नमूनों की जांच हो चुकी है.

देश में हुई 690 नई मौतों में से 198 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 74, पश्चिम बंगाल में 64, छत्तीसगढ़ में 52, तमिलनाडु में 45 और उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 35-35 मौतें हुई हैं.

देश में अब तक हुई कुल 1,17,306 मौतों में से 42,831 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु में 10,825, कर्नाटक में 10,770, उत्तर प्रदेश में 6,790, आंध्र प्रदेश में 6,524, पश्चिम बंगाल में 6,308, दिल्ली में 6,163, पंजाब में 4,072 और गुजरात में 3,667 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं.


यह भी पढ़ें: 1962 के भारत-चीन युद्ध के पहले चले चूहे-बिल्ली के खतरनाक खेल में छुपा है 2020 में जवाबी हमले का सबक


 

share & View comments