scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमहेल्थमहाराष्ट्र में पिछले साल 7 महीने में 5 साल से कम उम्र के 8,584 बच्चों की मौत हुई -बाल विकास मंत्री

महाराष्ट्र में पिछले साल 7 महीने में 5 साल से कम उम्र के 8,584 बच्चों की मौत हुई -बाल विकास मंत्री

ठाकुर ने बताया कि सबसे ज्यादा 923 बच्चों की जान नागपुर में गई, जिसके बाद मुंबई शहर में 79, औरंगाबाद में 587, पुणे में 422, नासिक में 417 बच्चों की मौत हुई.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले साल फरवरी से अगस्त के बीच कोविड महामारी की अवधि के दौरान पांच साल से कम उम्र के 8584 बच्चों की मौत हुई.

महामारी के दौरान बच्चों की मौत के मुद्दे पर विधानसभा में दिए लिखित जवाब में ठाकुर ने कहा कि ऐसी घटनाएं औद्योगिक और आर्थिक रूप से मजबूत जिलों में अधिक हुईं.

मंत्री के बयान में मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया था.

ठाकुर ने बताया कि सबसे ज्यादा 923 बच्चों की जान नागपुर में गई, जिसके बाद मुंबई शहर में 79, औरंगाबाद में 587, पुणे में 422, नासिक में 417 बच्चों की मौत हुई.

उन्होंने बताया कि राज्य ने महामारी के दौरान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, कुपोषित और बीमार बच्चों की उपेक्षा नहीं की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान, स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था और माताओं और बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन पर समिति की सिफारिशों को लागू किया जा रहा है.

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: 12-14 साल के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू , पीएम मोदी बोले- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण


share & View comments