scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमहेल्थ12-14 साल के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू , पीएम मोदी बोले- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण

12-14 साल के बच्‍चों का टीकाकरण शुरू , पीएम मोदी बोले- आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण

अभी बच्चों को सिर्फ कार्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के लिए 21 फरवरी 2022 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस यानि 16 मार्च से सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 12-14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण शुरू हो गया है, जबकि, 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आज से टीके की प्रीकॉशन डोज दी जाएगी.

अभी बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स टीका लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के लिए 21 फरवरी 2022 को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपने नागरिकों का टीकाकरण करने के भारत के प्रयासों में आज का दिन एक महत्वपूर्ण दिन है. अब, 12-14 आयु वर्ग के युवा टीके के लिए पात्र हैं और 60 से ऊपर के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं. मैं इन आयु वर्ग के लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि हर कोई 12-14 साल की उम्र के बीच अपने बच्चों का टीकाकरण कराने का इंतजार कर रहा था. माता-पिता और बच्चे बहुत खुश हैं. कर्नाटक में हमने इस आयु वर्ग के लगभग 20 लाख बच्चों की पहचान की है. हमने टीकाकरण आज से शुरू कर दिया है, हम जल्द से जल्द टीकाकरण करना चाहते हैं.

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के रुक्मिणी गांव बालिका विद्यालय हाई स्कूल में 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में छात्र टीकाकरण के लिए पहुंचे हैं. हमें यह टीका देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिक कम्युनिटी को बधाई देना चाहता हूं. यह कोविड-19 से लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा.

वहीं, दिल्ली में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में टीकाकरण चल रहा है.

13 साल की भव्या ने कहा कि मेरे मन में कोई संदेह नहीं था. मेरे माता-पिता को टीका लगाया गया है, उनके लिए जो सही है वह मेरे लिए सही है. मुझे कोर्बेवैक्स की डोज मिली है. मुझे कोई कठिनाई नहीं हुई.


यह भी पढ़ें : होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर गाइडलाइन्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी की नोटिस


 

share & View comments