scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमहेल्थमहामारी की शुरुआत के बाद, पहली बार भारत की कोविड आर वैल्यू 0.68 पर पहुंची. दिसंबर के बाद 1 से नीचे

महामारी की शुरुआत के बाद, पहली बार भारत की कोविड आर वैल्यू 0.68 पर पहुंची. दिसंबर के बाद 1 से नीचे

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के सक्रिय मामले 5,000 से ज्यादा हैं, वहां आर वैल्यू 1 से नीचे है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारत में कोविड महामारी की तीसरी लहर धीमी पड़ने लगी है. बुधवार को जारी देश का इफेक्टिव रिप्रोडक्शन नंबर इसकी पुष्टि करते हैं. आर वैल्यू इस हफ्ते गिरकर 0.68 पर पहुंच गया है. इस नंबर से पता चलता है कि संक्रमण कितनी तेज़ी से फैल रहा है. यह महामारी फैलने के बाद से सबसे कम है.

दिसंबर महीने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब देश का आर वैल्यू गिरकर 1 से नीचे पहुंचा हो.

Graphic: ThePrint team
ग्राफिकः दिप्रिंट टीम

इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिक्स साइंस में रिसर्च करने वाले सीताभ्रा सिन्हा ने दिप्रिंट को बताया कि लगता है कि तीसरी लहर अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सिन्हा ने महामारी की शुरुआत के समय से ही आर वैल्यू पर निगरानी रखा है.

सिन्हा ने पाया कि 24 जनवरी के आस-पास देश में आर वैल्यू 1.3 थी जो 28 जनवरी तक घटकर 0.90 पर रह गई. इस हफ्ते यह वैल्यू और ज्यादा घटी और यह 0.68 पर आ गई, यह वैल्यू भारत में कोविड की पहली लहर शुरू होने के बाद से सबसे कम है.

बड़ी बात यह है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जहां 5,000 से ज्यादा कोविड के सक्रिय मामले हैं. वहां आर वैल्यू 1 से नीचे पहुंच चुकी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एक कोविड मरीज से संक्रमित होने वाले लोगों की औसत संख्या के अनुमान को ‘आर’ कहते हैं. किसी महामारी के खत्म होने के लिए ज़रूरी है कि यह आर वैल्यू लगातार 1 से कम हो.

राज्यों की रिपोर्ट

ताजा अनुमानों के आधार पर सबसे ज्यादा आर वैल्यू (0.88) मिजोरम में दर्ज किया गया. पिछले हफ्ते (28 जनवरी के आस-पास) राज्य की आर वैल्यू 1.48 रही. मध्य प्रदेश की आर वैल्यू 0.78 की थी, जो देश में दूसरे स्थान पर रही. मध्य प्रदेश की आर वैल्यू पिछले हफ्ते 1.75 थी.

Graphic: ThePrint team
ग्राफिकः दिप्रिंट टीम

वहीं, जिन पांच राज्यों में आर वैल्यू एक से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया था वहां भी यह वैल्यू एक से कम हो गया है. केरल जहां पर आर वैल्यू पिछले हफ्ते 1.27 थी. अब 0.76 हो चुकी है. तेलंगाना का आर वैल्यू भी 1.3 से गिरकर इस हफ्ते 0.69 हो गई. इसी तरह, तमिलनाडु की आर वैल्यू भी पिछले हफ्ते के 1.31 से गिरकर 0.58 पर पहुंच गई है.

जम्मू कश्मीर और कर्नाटक, दोनों का आर पिछले हफ्ते 1.50 से ज्यादा था, वहां की आर वैल्यू अब क्रमशः घटकर 0.54 और 0.49 हो गई है.

दिल्ली की आर वैल्यू पिछले हफ्ते 0.59 से घटकर, इस हफ्ते 0.53 पर पहुंच गई है.

बड़े शहर

हर बड़े शहरों का आर वैल्यू अब घटकर 1 से कम हो गई है. पिछले हफ्ते पुणे का आर 1.39 और बेंगलुरू का आर 1.52 था जो इस हफ्ते घटकर क्रमश: 0.61 और 0.4 पर पहुंच गया है.

जबकि चेन्नई की आर वैल्यू पिछले हफ्ते (0.79) से घटकर 0.46 तक पहुंच गई है.

Graphic: ThePrint team
ग्राफिकः दिप्रिंट टीम

मुंबई और कोलकाता की आर वैल्यू में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि, दोनों जगहों पर यह 1 से कम रही है. कोलकाता में आर वैल्यू 0.4 से बढ़कर 0.7 हो गई. मुंबई में पिछले हफ्ते आर वैल्यू, 0.22 से बढ़कर 0.72 हो गई.


यह भी पढ़ें-कोविड के कारण नर्सिंग कोर्स में उछाल, 2020-21 में BSC की 99% और डिप्लोमा की 91% सीटें भरीं


share & View comments