scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थदिल्ली में सभी पात्र लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका, केजरीवाल ने की स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना

दिल्ली में सभी पात्र लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका, केजरीवाल ने की स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना

सरकारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को प्रशंसा की.

उन्होंने महानगर में चल रहे टीकाकरण अभियान के आंकड़े ट्विटर पर साझा किए.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लग गई – 148.33 लाख. चिकित्सकों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अग्रिम मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को सलाम. सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिले के पदाधिकारियों को बधाई.’

सरकारी आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक लग गई.

कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में 1,48,27,546 लोगों को गुरुवार की शाम आठ बजे तक कोविड-19 की कम से कम एक खुराक लग चुकी थी.


यह भी पढ़ें- डेल्टा से कम खतरनाक है ओमीक्रॉन वैरिएंट, अस्पतालों में भी कम लोग हो रहे भर्ती- स्टडी


 

share & View comments