scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमहेल्थकोविशील्ड टीकों की पहली खेप SII से रवाना, 16 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेंगे टीके

कोविशील्ड टीकों की पहली खेप SII से रवाना, 16 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेंगे टीके

टीकों को ले जाने के काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तापमान नियंत्रित तीन ट्रक इन टीकों को लेकर तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले पुणे हवाई अड्डे जाने के लिए रवाना हुए.

Text Size:

पुणे: देश में कोरोनावायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ करते हुए 16 जरवरी को टीकाकरण मुहिम की शुरुआत के मद्देनजर ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप मंगलवार तड़के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवाना हुई.

टीकों को ले जाने के काम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तापमान नियंत्रित तीन ट्रक इन टीकों को लेकर तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले पुणे हवाई अड्डे जाने के लिए ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से रवाना हुए. पुणे हवाईअड्डे से इन टीकों को हवाई मार्ग के जरिए भारत के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जाएगा.

टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी.

share & View comments