scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमहेल्थड्रग अथॉरिटी के एक्सपर्ट पैनल ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की

ड्रग अथॉरिटी के एक्सपर्ट पैनल ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ के इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की

कोवैक्सीन को स्वदेशी तौर पर भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर तैयार किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के ड्रग अथॉरिटी के विशेषज्ञ पैनल ने शनिवार को कोविड-19 के स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को कुछ शर्तों के साथ इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की है. इससे पहले ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के लिए एक दिन पहले ही सिफारिश की गई थी.

कोवैक्सीन को स्वदेशी तौर पर भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर तैयार किया है.

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने शनिवार को हैदराबाद स्थित फार्मास्यूटिकल फर्म के एप्लिकेशन पर इमरजेंसी इस्तेमाल की सिफारिश की.

एक सूत्र ने बताया कि सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने अतिरिक्त डाटा, तथ्य और विश्लेषण सौंपे जाने के बाद हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल फर्म के टीके के आपातकालीन उपयोग संबंधी आवेदन पर शनिवार को फिर से विचार-विमर्श किया.

भारत बायोटेक ने डीसीजीआई के समक्ष वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए 7 दिसंबर को आवेदन दिया था.

शुक्रवार को एसईसी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई ऑक्सफोर्ड-एस्त्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड की सिफारिश की थी.

(भाषा के इनपुट के साथ)


 

यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले, ‘BJP पर भरोसा नहीं, मैं नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन’ संबित का कटाक्ष- हे प्रभू Vaccine में भी इन्हें BJP की दिख रही है


 

share & View comments