scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमराजनीतिअखिलेश बोले, 'BJP पर भरोसा नहीं, मैं नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन' संबित का कटाक्ष- हे प्रभू Vaccine में भी इन्हें BJP की दिख रही है

अखिलेश बोले, ‘BJP पर भरोसा नहीं, मैं नहीं लगवाऊंगा वैक्सीन’ संबित का कटाक्ष- हे प्रभू Vaccine में भी इन्हें BJP की दिख रही है

अखिलेश यादव के वैक्सीन न लगवाने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, अखिलेश का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

Text Size:

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह ‘कोविड वैक्सीन’ नहीं लगवाएंगे. अखिलेश ने कहा कि मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन अभी नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है. जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब सबको फ्री वैक्सीन बंटेगी.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो सरकार ‘ताली और थाली’ बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है. ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना.

उन्होंने कहा, ‘मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं.’

अखिलेश ने ये घोषणा अयोध्या से आए संतों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की. इस दौरान अखिलेश ने अयोध्या के विकास के मुद्दे पर योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा कि ये सरकार हमारे कामों का ही रिबन काटते आई है. इन्होंने अयोध्या में कोई रोजगार नहीं दिया.

अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, ‘अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीसान हैदर ने अखिलेश के इस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का इंतजार लोग एक साल से कर रहे थे. जिस तरह से लोगों की मौतें हुई हैं तो ऐसे में सभी को वैक्सीन का इंतजार है. इसे किसी पार्टी से जोड़ कर नहीं देखना चाहिए. अखिलश को अपना बयान वापस लेना चाहिए.

अखिलेश का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफी माननी चाहिए.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट किया और लिखा, हे प्रभु!! …इनका क्या हाल हो गया है ..अब vaccine भी इन्हें BJP की दिख रही है !!’


यह भी पढ़ें: पहले फेज़ में 3 करोड़ लोगों को मिलेगी फ्री कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी प्राथमिकता: डॉ हर्षवर्धन


किसानों के मुद्दे पर किया ट्वीट

शनिवार को अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा , ‘नव वर्ष के पहले दिन ही किसान आंदोलन में ग़ाज़ीपुर बार्डर पर एक किसान की शहादत की ख़बर विचलित करनेवाली है. घने कोहरे व ठंड में किसान लगातार अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी हृदयहीन बने बैठे हैं. भाजपा जैसा सत्ता का इतना दंभ व इतनी निष्ठुरता अब तक कभी नहीं देखी गयी.’

गौरतलब है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान की शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.

समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भी कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी झूठ पर शोध करती है और नफरत फैलाती है.’

अखिलेश यादव ने कहा,’पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता को सच्चाई बतानी है और सपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताना है. मंहगाई बढ़ गई है और सरकार किसानों को बहका रही है.’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘ किसानों को बाजार के सहारे नहीं छोड़ा जा सकता है, लेकिन भाजपा सरकार कॉरपोरेट की पक्षधर है, इसीलिए किसान विरोधी तीन कानून बनाकर उन्हें बर्बाद करने का षडयंत्र रचा है, जिसके विरोध में किसान आक्रोशित हैं.’

उन्‍होंने कहा,’लोकतंत्र बचाने का आखिरी चुनाव अगले वर्ष 2022 में होना है और यह भाजपा को हराने का अंतिम अवसर है. किसान, गरीब, नौजवान सभी भाजपा के विरूद्ध लामबंद हो रहे हैं और समाजवादी पार्टी के साथ हैं.’


यह भी पढ़ें: WHO ने कोविड टीका फाइजर-बायोएनटेक के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी


 

share & View comments