scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमहेल्थपहले फेज़ में 3 करोड़ लोगों को मिलेगी फ्री कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी प्राथमिकता: डॉ हर्षवर्धन

पहले फेज़ में 3 करोड़ लोगों को मिलेगी फ्री कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी प्राथमिकता: डॉ हर्षवर्धन

वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में वैक्सीन मुफ्त होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड टीकाकरण के पहले चरण में 1 करोड़ प्राथमिकता वाले स्वास्थ्यकर्मियों और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी.’

उन्होंने कहा, ‘#CovidVaccine तैयार, आख़िरी प्रहार का इंतज़ार! जिस तरह चुनाव के समय प्रत्येक बूथ पर तैनात कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है, ठीक उसी प्रकार से स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.’

उन्होंने कहा कि बाकी लोगों के टीकाकरण के बारे में जुलाई तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर देशवासी ध्यान न दें.

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही किसी भी अफवाह के जाल में न फंसे. ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें.’

बता दें कि देशभर में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. इसके तहत 116 जिले शामिल किए गए हैं. देश के 259 सेंटर पर ड्राई रन चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लिए करीब दो हजार मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया गया है. सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है.

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल के अंत में हमने 4 राज्यों में ड्राई रन किया था. उस समय जो सुझाव लोगों ने दिए थे, उन्हें इस बार शामिल किया गया है.’


यह भी पढ़ें: RTI, UAPA और तीन तलाक-3 प्रमुख मामलों से जुड़ी याचिकाओं पर 2019 के बाद से SC में केवल एक बार सुनवाई हुई


दिल्ली के लोगों को फ्री में मिलेगी वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘कोविड टीकाकरण केंद्रों को अस्पतालों से जोड़ा जाएगा, टीका लगाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा.’

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारियां कर ली हैं.


यह भी पढ़ें: देश के सभी राज्यों और UT में आज से शुरू हो रहा है कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन


 

share & View comments