scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमहेल्थभारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में से 84% सिर्फ आठ राज्यों से

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों में से 84% सिर्फ आठ राज्यों से

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए जो कि सबसे ज्यादा थे.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और पिछले एक दिन में देश में सामने आए संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन राज्यों के हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

मंत्रालय ने कहा कि भारत में छह करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है. पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए जो कि सबसे ज्यादा थे.

इसके अलावा कर्नाटक में 3,082, पंजाब में 2,870, मध्य प्रदेश में 2,276, गुजरात में 2,270, केरल में 2,216, तमिलनाडु में 2,194 और छत्तीसगढ़ में 2,153 नए मामले सामने आए.

मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन आठ राज्यों के हैं.

भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है.

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से 80.17 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के हैं.

मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ के अधिक हो गई है. सुबह सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 9,92,483 सत्रों में टीके की 6,05,30,435 खुराक दी जा चुकी हैं.

इनमें से 81,56,997 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक, 51,78,065 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 89,12,113 कर्मियों को पहली खुराक और 36,92,136 कर्मियों की दूसरी खुराक दी गई है.

पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 67,31,223 लाभार्थियों को और 2,78,59,901 वरिष्ठ नागरिकों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

share & View comments