scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमहेल्थडॉक्टर रेड्डीज ने रूसी COVID-19 टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये मंजूरी मांगी

डॉक्टर रेड्डीज ने रूसी COVID-19 टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिये मंजूरी मांगी

एक सूत्र ने बताया, 'डॉक्टर रेड्डीज ने रूस द्वारा विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी लेने के लिये डीसीजीआई में आवेदन दिया है. डीसीजीआई मंजूरी देने से पहले आवदेन का तकनीकी मूल्यांकन करेगा.'

Text Size:

नई दिल्ली : हैदराबाद स्थित डॉक्टर रेड्डीज प्रयोगशाला ने रूसी कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के भारत में मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी प्राप्त करने के लिये भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) में आवेदन किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारत की दिग्गज फार्मा कंपनी ने टीके के क्लीनिकल परीक्षण और इसके वितरण के लिये रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है.

कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉक्टर रेड्डीज को टीके की 10 करोड़ खुराक भेजेगा.

एक सूत्र ने बताया, ‘डॉक्टर रेड्डीज ने रूस द्वारा विकसित कोविड-19 टीके स्पूतनिक-5 के मानव शरीर पर तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी लेने के लिये डीसीजीआई में आवेदन दिया है. डीसीजीआई मंजूरी देने से पहले आवदेन का तकनीकी मूल्यांकन करेगा.’

share & View comments