scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमहेल्थडॉ. रेड्डीज को एक खुराक वाले ‘स्पूतनिक लाइट’ वैक्सीन के लिये डीसीजीआई की मिली मंजूरी

डॉ. रेड्डीज को एक खुराक वाले ‘स्पूतनिक लाइट’ वैक्सीन के लिये डीसीजीआई की मिली मंजूरी

स्पूतनिक लाइट एक एकल खुराक वाला टीका है और दो-खुराक वाले ‘स्पुतनिक वी’ टीके के पहले घटक - पुनः संयोजक मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप संख्या 26 (आरएडी 26) के समान है.

Text Size:

हैदराबाद: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने सोमवार को घोषणा की कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने देश में कोविड-19 के लिए आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए एकल खुराक वाले स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.

दवा निर्माता की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि डॉ. रेड्डीज ने दिसंबर 2021 में डीसीजीआई को अनुमोदन के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसके लिये रूस में नैदानिक परीक्षण के आंकड़ों के अलावा, भारत में एक खुराक वाले स्पूतनिक लाइट टीके के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण के आंकड़े दिए गए थे.

स्पूतनिक लाइट एक एकल खुराक वाला टीका है और दो-खुराक वाले ‘स्पुतनिक वी’ टीके के पहले घटक – पुनः संयोजक मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप संख्या 26 (आरएडी 26) के समान है.

इसमें कहा गया कि स्पूतनिक लाइट वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण प्रयास के हिस्से के रूप में डीसीजीआई द्वारा अनुमोदित किया जाने वाला नवीनतम टीका है. स्पूतनिक लाइट भारत में डॉ. रेड्डीज द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला दूसरा कोविडरोधी टीका है, जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर रास्ते तलाशने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

स्पूतनिक लाइट को अर्जेंटीना, संयुक्त अरब अमीरात, फिलीपींस और रूस सहित दुनिया भर के 30 से अधिक देशों में स्वीकृत किया गया है। सितंबर 2020 में डॉ. रेड्डीज ने ‘स्पूतनिक वी’ के नैदानिक परीक्षण करने और भारत में टीका वितरित करने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी की.

डीसीजीआई ने अप्रैल 2021 में भारत में आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए दो-खुराक वाले ‘स्पूतनिक वी’ टीके को मंजूरी दी थी.


यह भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से कम नए मामले आए सामने, 895 लोगों की मौत


यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments