scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमहेल्थआंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए 14 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश में कहा है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोरोनावायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप का पता चला है और इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है.

Text Size:

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से दिल्ली आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए जरूरी संस्थानिक पृथकवास में रहना होगा.

दिल्ली सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में यह बात कही गई.

आदेश में कहा गया है कि हालांकि जो लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं या जिनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट ‘निगेटिव’ हो, उन्हें सात दिन के गृह पृथकवास में रहना होगा. लेकिन, यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में कहा है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोरोनावायरस के ज्यादा संक्रामक स्वरूप का पता चला है और इसके फैलने की रफ्तार बहुत तेज है.

डीडीएमए ने कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से विमान, ट्रेनों, बसों या कारों से आने वाले लोगों के संबंध में अतिरिक्त सावधानी बरते जाने की जरूरत है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आदेश में कहा गया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए संबंधित जिलाधिकारी द्वारा शुरू किए गए सरकारी पृथकवास या भुगतान वाले पृथकवास में रहना होगा.

होटल, अतिथि गृहों से भी दोनों राज्यों से आने वाले लोगों के संबंध में आदेश का पालन करने को कहा गया है.


यह भी पढ़ें: कोविड होने के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्या दूसरी खुराक छोड़ी जा सकती है


 

share & View comments