scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोविड संक्रमण से निधन

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘सत्येंद्र दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम करते रहे हैं. भगवान (उनके पिता की) आत्मा को शांति दे. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोनावायरस संक्रमण से निधन हो गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 से आज अपने पिता को खो दिया. अत्यंत दुखद खबर है.’

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘सत्येंद्र दिल्ली के लोगों के लिए लगातार काम करते रहे हैं. भगवान (उनके पिता की) आत्मा को शांति दे. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

सत्येंद्र जैन भी पिछले साल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे और वह इससे उबर गए थे.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जैन के पिता के निधन पर शोक प्रकट किया.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे करीबी दोस्त और दिल्ली सरकार में सहयोगी सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को खो दिया. इस मुश्किल समय में चारों तरफ से दुखद खबरें आ रही हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. ओम शांति.’

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 25,219 नए मामले आए तथा 412 और लोगों की मौत हो गयी.


यह भी पढ़ें: केरल में ‘कैप्टन’ पिनराई विजयन के नेतृत्व वाला LDF कैसे दशकों पुराना रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार


 

share & View comments