scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमहेल्थदिल्ली में 16 दिसंबर के बाद एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए, 1515 लोग हुए संक्रमित

दिल्ली में 16 दिसंबर के बाद एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए, 1515 लोग हुए संक्रमित

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गई जबकि पांच और रोगियों की मौत हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में तीन महीने बाद बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गई जबकि पांच और रोगियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 16 दिसंबर के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उस दिन 1,547 नए मामले सामने आए थे.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 5,497 हो गई है. 6.36 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,978 हो गई है.


यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने समझाया, Covid की इस नई लहर में मृत्यु दर कम क्यों है


 

share & View comments