scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमहेल्थकोविड के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने शादी सहित अन्य समारोहों में अतिथियों की संख्या तय की

कोविड के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली सरकार ने शादी सहित अन्य समारोहों में अतिथियों की संख्या तय की

मुख्य सचिव विजय देव ने एक आदेश जारी करके कहा कि दिल्ली में अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने शनिवार से खुली जगह में आयोजित होने वाले विवाह सहित अन्य समारोहों में अधिकतम 200 अतिथियों और बंद जगह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 100 अतिथियों को शामिल करने का आदेश जारी किया.

मुख्य सचिव विजय देव ने एक आदेश जारी करके कहा कि दिल्ली में अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष देव ने कहा कि आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.

हालांकि, उन्होंने कहा कि शहर में अन्य गतिविधियों के लिए यथास्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,558 नए मामले सामने आए जबकि लगभग ढाई महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक 10 और रोगियों की मौत हुई.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते साल 15 दिसंबर के बाद से दिल्ली में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उस दिन 1,617 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे.


यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार ने मोदी को बताया ‘सबसे बड़ा झूठा’, हेमंत बिस्वा सरमा को कहा- महाभारत का कंस


 

share & View comments