नई दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है.
एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोई कोरोना का मामला सामने आता है तो उसे तुरंत कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया जाए.
Directorate of Education, Delhi Govt issues advisory to all pvt schools in wake of rising #COVID19 cases
"If any COVID case noticed/reported to school authority the same must be intimated to Directorate& concerned wing or school as a whole must be closed down for the time being" pic.twitter.com/2NcbCOWsFn
— ANI (@ANI) April 14, 2022
इसमें कहा गया है,’यदि कोई कोविड मामला स्कूल प्राधिकरण को देखा/रिपोर्ट किया गया है तो उसे निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि इसे पूरी तरह से कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए.’
दिल्ली सरकार की नई एडवाइजरी के मुताबिक स्कूल में छात्र, शिक्षक और सभी स्टाफ को मास्क पहनना अनिवर्य होगा. साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है.
सिसोदिया ने कहा, ‘कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्क रहें.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे बीते दिनों में कुछ स्कूलों से खबर मिली है कि अभिभावकों ने अपने बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी दी है.’
गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 299 नए मामले आए, जो पिछले दो दिनों से 118 प्रतिशत ज्यादा हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.49 प्रतिशत हो गई है.
महामारी के करीब दो साल बाद ऑफलाइन कक्षाएं खोलने के कई सप्ताह बाद स्कूलों से संक्रमण की आ रही खबरों ने चिंता बढ़ा दी है.
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा, ‘छात्र और शिक्षक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है. अन्य विद्यार्थियों को घर वापस भेजा गया है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं.’
हालांकि, उन्होंने उस स्कूल का नाम नहीं बताया जहां पर कोविड-19 का मामला आया है.
बता दें कि गाजियाबाद और नोएडा से सटे दिल्ली के निजी स्कूलों में संक्रमण का नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वसंत कुंज के एक शीर्ष स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ा रहे अभिभावक ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में विद्यार्थी संक्रमित हो रहे हैं, स्कूल नियमों का अनुपालन कराने में संघर्ष कर रहे हैं। मेरे बच्चे के स्कूल में कम कम आठ विद्यार्थी और दो शिक्षक संक्रमित हुए हैं लेकिन उचित सूचना अभिभावकों नहीं दी जा रही है.’
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने मांग की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों जैसे सार्वजनिक परिवहन, स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर में मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाने पर विचार करें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर मनीष सिसोदिया ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है