scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमहेल्थदिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर मनीष सिसोदिया ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है

दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर मनीष सिसोदिया ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है

सिसोदिया ने कहा कि कुछ स्कूलों पर मैं खुद से नज़र रखे हुए हूं. उन्होंने कहा, 'अधिकारियों से कहा गया है कि दिशानिर्देश जारी किए जाए.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को चिंता करने की बात नहीं है.

केजरीवाल ने कहा, ‘हम दिल्ली में कोविड के बढ़ते मामलों पर नज़र रख रहे हैं. लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जरूर लाएंगे.

वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि दिल्ली में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. सिसोदिया ने कहा, ‘हम भी स्कूलों पर निगराने रखे हुए हैं. कल तक हम दिशानिर्देशों को जारी कर देंगे.’

गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में अभी तक चिंता की बात नहीं है. कहीं से भी लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की बात नहीं आ रही है.’

सिसोदिया ने कहा कि कुछ स्कूलों पर मैं खुद से नज़र रखे हुए हूं. उन्होंने कहा, ‘अधिकारियों से कहा गया है कि दिशानिर्देश जारी किए जाए.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों और टीचर्स में कोविड के मामलों की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 299 नए मामले आए, जो पिछले दो दिनों से 118 प्रतिशत ज्यादा हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.49 प्रतिशत हो गई है.


यह भी पढ़ें: ORF स्टडी में खुलासा- मोदी के फॉलोअर्स और ट्वीट्स राहुल से ज़्यादा, लेकिन कम हैं इंगेजमेंट्स


स्कूलों की बढ़ती फीस

मनीषा सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 2015 के बाद से हमने प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी. उन्होंने कहा, ‘हमने स्कूलों का ऑडिट कराया और किसी को भी फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी.’

उन्होंने कहा, ‘अब बहुत कम स्कूलों को बढ़ाने की अनुमति दी गई है.’

उन्होंने कहा कि कोविड के बीच में अपने जिंदगी को आगे बढ़ाने के रास्ते अब हमें खोजने होंगे.


यह भी पढ़ें: भारत में कोविड रोधी टीकों की 186.21 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयीं : सरकार


 

share & View comments