scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमहेल्थदिल्ली में कोविड संक्रमण दर 1% से भी कम, ढाई महीनों में सबसे कम आए मामले

दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 1% से भी कम, ढाई महीनों में सबसे कम आए मामले

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत पर आ गई. यह 19 मार्च को 0.90 फीसदी थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 मरीजों की पुष्टि हुई, जो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है. वहीं, 86 मरीजों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है, जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है.

रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत पर आ गई. यह 19 मार्च को 0.90 फीसदी थी.

बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कुल मामले 14,26,240 हो गए हैं जबकि 24,237 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

उसमें बताया गया है कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है. 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में पृथकवास में हैं.

बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों में 1622 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13.89 लाख हो गई है.

उसमें बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन में करीब 9758 लोगों को टीका लगाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 53.53 लाख लोगों को टीका लगाया गया जा चुका है, जिसमें से 12 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं.


यह भी पढ़ें: आप सोच रहे होंगे एक घातक वायरस सुरक्षित लैब से कैसे लीक हो सकता है? ये ऐसे होता है


 

share & View comments