scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमहेल्थहर दिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से देश में बन रहे हैं रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 3,46,786 नए मामले

हर दिन कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से देश में बन रहे हैं रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 3,46,786 नए मामले

देश में जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उसकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी है.

आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1,38,67,997 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. संक्रमण के कारण मरने वालों की दर भी गिर गई है और यह 1.14 फीसदी है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए. 19 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले 1.50 करोड़ के पार चले गए.

आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई.


यह भी पढ़ें: ‘कर लगाओ और ख़र्च करो’ क्यों हो सकता है मोदी सरकार का नया मंत्र


 

share & View comments