scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमहेल्थदेश में कोविड-19 संक्रमण ने 30वें दिन भी दर्ज की बढ़ोतरी, एक दिन में आए 1,31,968 नए मामले

देश में कोविड-19 संक्रमण ने 30वें दिन भी दर्ज की बढ़ोतरी, एक दिन में आए 1,31,968 नए मामले

कोरोनावायरस से 780 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई. 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए ममाले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई. 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 30 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9,79,608 हो गई, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है.

देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे. यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,19,13,292 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट आई है और अब वह 91.22 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,40,41,584 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 13,64,205 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी.

56,286 के साथ महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए. इसके सवाथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई.

इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 36,130 रोगियों को ठीक होने के बाद बृहस्पतिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसकी वजह से राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 26,49,757 हो गई है.

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,21,317 है.

विभाग के एक बयान में कहा गया कि राज्य में दिनभर में 2,36,815 जांच की गईं और अब तक कुल 2,13,85,551 जांच हो चुकी हैं.

इस बीच, कर्नाटक में कोविड-19 के 6,570 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10,40,130 हो गए. इसके साथ ही 36 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,767 तक पहुंच गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 2,393 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक राज्य में 9,73,949 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 53,395 मरीजों का इलाज चल रहा है.

तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,276 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.15 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 12,840 हो गई.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,131 है.

इस बीच, मुख्य सचिव राजीव रंजन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने देश में कोविड-19 स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लिया.

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य में लगभग 1,869 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 8,72,415 मरीज ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में कोविड-19 के 4,021 नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,32,474 हो गए.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में गुजरात में संक्रमण के कारण 35 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,655 हो गई.

दिन में 2,197 रोगियों को छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,346 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,473 है.

इस बीच, पंजाब में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,119 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,63,090 तक पहुंच गए जबकि संक्रमण से 56 और लोगों ने दम तोड़ दिया. राज्य में अब तक संक्रमण से 7,334 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,389 हो गई.

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से उबरने के बाद कुल 2,480 कोरोनावायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,367 हो गई.

हरियाणा में बृहस्पतिवार को 2,872 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जो चार महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3.08 लाख पहुंच गए.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 11 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,230 हो गई. राज्य में अब 17,129 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इनके अलावा, मेघालय में पिछले 24 घंटों में 25 और लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,165 हो गए.

स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने कहा कि कोविड-19 से एक और मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 151 हो गई.

मेघालय में फिलहाल 131 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 13,883 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर हुए कोविड से संक्रमित, एम्स में कल से होगी सिर्फ बहुत जरूरी सर्जरी


 

share & View comments