scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशबढ़ते कोविड मामलों के बीच, दिल्ली के अस्पतालों में मॉक ड्रिल- एक ही दिन में 153 नए मामले दर्ज

बढ़ते कोविड मामलों के बीच, दिल्ली के अस्पतालों में मॉक ड्रिल- एक ही दिन में 153 नए मामले दर्ज

मॉकड्रिल के दौरान सभी अस्पतालों में एंबुलेंस, एडमिशन फैसिलिटी, इमर्जेन्सी सर्विस, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता सहित व्यवस्थाओं का विश्लेषण किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कविड के मामलों को देखते हुए परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करें.

बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए और तैयारियों का जायजा लेने के लिए 10-11 अप्रैल को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी जिलों से अस्पतालों के भाग लेने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में वृद्धि के बाद तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को दिल्ली के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

देश में हाल ही में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 153 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद अस्पतालों में तैयारियों का विश्लेषण लेने के लिए एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई.

ड्रिल के दौरान एंबुलेंस, एडमिशन फैसिलिटी, इमर्जेन्सी सर्विस, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता सहित व्यवस्थाओं का विश्लेषण किया गया.

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, जिसे शहर में कोविड रोगियों के लिए सबसे बड़ा माना जाता है, में संक्रमित रोगियों के लिए 450 बेड आरक्षित हैं.

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में लगभग 2,000 बेड हैं, जिनमें से 450 को कोविड रोगियों के लिए आरक्षित किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे अस्पताल में कुल दो हज़ार बेड हैं, जिनमें से 450 बेड कोविड रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. एक महीने पहले तक, एलएनजेपी में एक भी सीओवीआईडी ​​​​मरीज नहीं था, लेकिन पिछले दिनों यहां चार मरीजों को भर्ती किया गया था, जिनमें से दो ठीक हो चुके हैं, जबकि एक अभी भी वेंटिलेटर पर है और एक ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.’

डॉक्टर ने बताया कि कोविड मरीजों के लिये 20 चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है और नये डॉक्टर्स को कोविड वार्ड में काम करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.

डॉ. सुरेश ने कहा, ‘अभी चल रहे वैरिएंट वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है, वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद हमने मॉक ड्रिल कर जायजा लिया है. अब तक, हमने कोविड रोगियों के लिए 20 डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. हम नए डॉक्टरों को भी कोविड के हिसाब से ट्रेनिंग दे रहे हैं. हमने सभी बेडो पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बाइपैप मशीनों की स्थिति और दवाओं के स्टॉक की जांच की हैं.’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शहर के सभी दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है और कमियों को दूर किया जाएगा.

टीटीटीवी और 5 फोल्ड स्ट्रैटजी

देश में इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि और पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड तैयारियों का आकलन करने के लिए जल्द ही एक मॉक ड्रिल की जाएगी.

इससे पहले गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड-19 से लड़ने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वेक्सिनेशन और 5 फोल्ड स्ट्रेटेजी रणनीति का पालन करना जारी रखे.

रिपोर्टों के अनुसार वर्तमान में जिन आठ राज्यों में सबसे अधिक कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान हैं.

मंत्रालय ने इन्फ्लुएंजा और कोविड-19 मामलों के इलाज के लिए राज्यों से प्रमुख दवाओं और इलाज से जुड़ी चीज़ो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें: एक ही दिन में 1,300 नए कोविड मामले, तैयारियों के परीक्षण के लिए जल्द होगा अस्पतालों में मॉक ड्रिल


share & View comments