scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमहेल्थभारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 74,383 नए मामले

भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए 74,383 नए मामले

आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में 8,67,496 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत है.

देश में संक्रमित लोगों की संख्या 13 दिन पहले 60 लाख के पार पहुंची थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 70,53,806 हो गए हैं. इसी अवधि में 918 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है.

संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है.

भारत में संक्रमण के मामले 21 दिन में 10 लाख से 20 लाख हुए थे. इसके बाद ये 16 दिन में 30 लाख, फिर 13 और दिन बाद 40 लाख तथा 11 और दिन बाद 50 लाख के पार हो गए थे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख होने में 12 दिन लगे.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 110 दिन में एक लाख के पार पहुंचे थे, जबकि इसके बाद 59 दिन में मामले 10 लाख से अधिक हो गए.

देश में लगातार तीसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या नौ लाख से नीचे रही.

आंकड़ों के अनुसार, इस समय देश में 8,67,496 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.30 प्रतिशत है.

कोविड-19 के कारण मृत्युदर 1.54 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 10 अक्टूबर तक 8,68,77,242 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 10,78,544 नमूनों की जांच शनिवार को की गई.


यह भी पढ़ें: हाजीपुर से दिल्ली तक– रामविलास पासवान हमेशा मेरे कैमरे में कैद होते रहे


 

share & View comments