scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमहेल्थपिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.49 लाख मामले, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.49 लाख मामले, संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 95.39 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 9.27 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.03 प्रतिशत पर है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे घटते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 1 लाख 49 हजार मामले सामने आए हैं. बुधवार को आए मामलों की बात करें तो ये आज के मुकाबले 13 प्रतिशत कम थे. कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटों में केविड-19 से 1,072 लोगों की मौत हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो चुका है.

लेकिन राहत की बात यह है कि जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटों में ही कोरोना के 2,46,674 लोग वायरस से रिकवर हुए हैं. जिसके बाद कोरोना को हराने वाले कुल लोगों की संख्या अब 4,00,17,088 तक पहुंच चुकी है.

कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 95.39 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 9.27 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.03 प्रतिशत पर है. इसके अलावा देशभर में कोरोना मामलों की जांच करने के लिए कोरोना टेस्टिंग जारी है. पिछले 24 घंटों में कुल 16,11,666 कोरोना टेस्ट हुए. इसके साथ ही अब तक कुल 73.58 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- टीकाकरण में फर्जीवाड़ा को लेकर बोली सरकार- ऐसी खबरें निराधार और भ्रामक


share & View comments