scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमहेल्थदिल्ली में कोरोना के मामले घटकर हुए 10,489, संक्रमण दर भी पिछले एक महीने में सबसे कम

दिल्ली में कोरोना के मामले घटकर हुए 10,489, संक्रमण दर भी पिछले एक महीने में सबसे कम

आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 प्रतिशत रही. वहीं, तीन मई को सबसे ज्यादा 448 लोगों की मौत हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 10,489 नए मामले आए तथा संक्रमण से 308 और लोगों की मौत हो गयी. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत है, जो पिछले एक महीने में सबसे कम है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में बताया.

विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम हैं. उस वक्त 7,897 लोग संक्रमित पाए गए थे. वहीं, 13 अप्रैल के बाद से संक्रमण दर सबसे कम है. दिल्ली में 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.1 प्रतिशत थी.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 300 से अधिक लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 13,287 मामले आए, जबकि संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही.

आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 प्रतिशत रही. वहीं, तीन मई को सबसे ज्यादा 448 लोगों की मौत हुई.


यह भी पढ़ें: वैक्सीन आपूर्ति के बारे में कंपनी की नीयत को लेकर शिकायत करना निराशाजनक: भारत बायोटेक


 

share & View comments