scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशबढ़े कोविड संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक, अमरावती में 1 हफ्ते का लॉकडाउन

बढ़े कोविड संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक, अमरावती में 1 हफ्ते का लॉकडाउन

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में 22 फरवरी को रात आठ बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन शुरू हो गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यह निर्णय लिया गया है.

Text Size:

मुंबई/ अमरावती: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में 22 फरवरी को रात आठ बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन शुरू हो गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते यह निर्णय लिया गया है.

अमरावती जिले के कलेक्टर शैलेश नवल ने कहा कि कर्फ्यू अमरावती म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और अचलपुर म्यूनिसिपल काउंसिल लिमिट में 22 फरवरी सुबह 8 बजे से लेकर एक मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें सुबह आठ बजे से तीन बजे तक खुलेंगी.

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में किसी भी तरह की भीड़ भाड़ को एकत्रित होने से रोकरने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में किसी भी तरह के जमावड़े वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. ठाकरे ने कहा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी.

ठाकरे ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राजनीतिक आंदोलन को अगले कुछ दिनों के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि उसमें भीड़ एकत्रित होती है.

उन्होंने कहा, ‘महामारी राज्य में अपना सिर उठा रही है, लेकिन क्या यह एक और लहर है इसका पता आठ से 15 दिनों में चलेगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि लॉकडाउन कोविड-19 का समाधान नहीं हो, लेकिन यह वायरस के चक्र को तोड़ने का एकमात्र विकल्प है.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 उचित व्यवहार आवश्यक है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र ‘ढाल’ है.

ठाकरे ने कहा, ‘मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें.’

अधिकारी ने कहा कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर अमरावती में लागू लॉकडाउन के अलावा अमरावती संभाग के अकोला, वाशिम, बुलढाणा और यवतमाल जिलों में भी कई तरह के प्रतिबंध लागू रहेंगे.

अमरावती की जिला प्रभारी मंत्री यशोमति ठाकुर ने रविवार को कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा की.

उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में हालिया बढ़ोत्तरी को काबू करने के लिए अमरावती में सप्ताह भर का लॉकडाउन लगाना आवश्यक था.

मंत्री ने कहा, ‘ लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान, निजी कोचिंग सेंटर आदि प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.’


य़ह भी पढ़ें: Covid-19 के मामले बढ़ने से महाराष्ट्र के अमरावती में एक हफ्ते का लॉकडाउन, पुणे में नई पाबंदियां


55 मामले मिलने के बाद जालना का मंदिर बंद

जालना जिले के प्रशासन ने अस्थायी रूप से एक मंदिर को बंद कर दिया, क्योंकि इसके आसपास रहने वाले 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जयदेव वाडी के मंदिर का नाम जालीचा देव है. यह ‘महानुभाव हिंदू पंथ’ के अनुयायियों के लिए अहम केंद्र है.

अधिकारी ने बताया, ‘ मंदिर में जिले और राज्य से श्रद्धालु आते हैं और यहां ठहरते हैं. मंदिर के आसपास रहने वाले 55 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा कि गांववासियों और मंदिर समिति के सदस्यों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है.

कोरोनावायरस के 6971 नए मामले, 35 की मौत मुंबई

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस के 6971 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 21 लाख के पार चले गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में यह तीसरा दिन है जब संक्रमण के मामलों की संख्या 6000 से अधिक है. राज्य में करीब तीन महीने के बाद शुक्रवार को 6000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे.

उन्होंने बताया कि रविवार को 35 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,788 हो गई है. वहीं कुल मामले 21,00,884 हो गए हैं.

मुंबई में 921 नए मामले आए हैं और छह संक्रमितों ने दम तोड़ा है.

महानगर में कुल मामले 3,19,128 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,446 पहुंच गई है.

अमरावती शहर में 666 नए मामले आए हैं. इसके बाद नागपुर शहर में 599, पुणे नगर में 640, पिंपरी चिंचवड में 291 और औरंगाबाद शहर में 103 नए मामले आए हैं.

मुंबई मंडल में भी मामले बढ़े हैं, जिसमें ठाणे शहर, नवी मुंबई और कल्याण डोम्बिवली शामिल हैं. मंडल में 1678 नए मामले आए हैं.

संक्रमण को मात देने के बाद 2417 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 19,94,947 पहुंच गई है.

राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 94.96 फीसदी है जबकि संक्रमण की मृत्यु दर 2.47 प्रतिशत है.


य़ह भी पढ़ें: ‘धैर्य रखें’ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को लेकर दूसरे देशों से कहा, भारत की जरूरतों को प्राथमिकता के हैं निर्देश


 

share & View comments