scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमहेल्थअमित शाह ने कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

अमित शाह ने कुछ राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने देश में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की खासकर उन राज्यों की जहां हाल के समय में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ राज्यों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में आई अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए सोमवार को देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, गृह सचिव अजय भल्ला और दोनों मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने देश में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की खासकर उन राज्यों की जहां हाल के समय में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई.

अधिकारी ने बताया कि बैठक में जारी टीकाकरण प्रक्रिया और वायरस के और प्रसार पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई.

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी की खबरें सामने आई हैं.


यह भी पढ़ें: WHO की शीर्ष अधिकारी ने Covaxin का समर्थन किया, कहा-साक्ष्य भले ही सीमित हों पर भारत को मंजूरी का पूरा अधिकार


 

share & View comments