नई दिल्ली: कोविड-19 से एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के रोजाना नये मामलों से ज्यादा होने का रूख बना हुआ है और एक दिन में बीमारी से 49,082 मरीज ठीक हुए जिससे बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 78.68 लाख हो गई है. यह संख्या उपचाराधीन मरीजों से 73 लाख 56 हजार 303 ज्यादा है. यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.
एक दिन में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नये मामलों से अधिक होने का रूख रविवार को लगातार 37वें दिन भी जारी रहा.
मंत्रालय ने कहा, ‘इससे सक्रिय मामलों की संख्या कम करने में मदद मिली है जो वर्तमान में पांच लाख 12 हजार 665 कम हो गई है जो कुल मामलों का 6.03 फीसदी है.’
यह भी पढें: भारत में कोरोना के 50,356 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 84 लाख के पार
कम हुए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में रोजाना नये मामले 50 हजार से कम हो गए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के 45,674 मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने कहा, ‘15 अक्टूबर से रोजाना नए मामलों में कमी आने का रूख बना हुआ है.’
मंत्रालय ने कहा, ‘ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर वर्तमान में 73,56,303 हो गया है. यह अंतर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.’
नये ठीक हुए मामलों में से 76 फीसदी दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में हैं.
एक दिन में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर केरल पहले स्थान पर आ गया है. केरल में पिछले 24 घंटे में 7120 व्यक्ति ठीक हुए हैं जबकि महाराष्ट्र में 6478 व्यक्ति ठीक हुए हैं.
सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस के 45,674 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,07,754 हो गई है. वहीं 559 और व्यक्तियों की मौत के साथ कोरोना वायरस से अभी तक एक लाख 26 हजार 121 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: प्रदूषण, त्योहार, सर्दियों की शुरुआत- कोरोना की ‘तीसरी लहर’ क्यों झेल रही है दिल्ली